मुज़फ्फरनगर: cbse में इंडिया टॉप करने वाली मुज़फ्फरनगर की करिश्मा अरोरा एक बेहद शानदार कथक नृत्यका है। वह कुछ ऐसा “डांस फॉर्म” इज़ाद करना चाहती है जो बिल्कुल नया हो।
करिश्मा बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य में भी अव्वल रही है। वह लगातार अलग-अलग जगह ओर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती रही है। उन्होंने पढ़ाई के साथ अपने इस शौक को पाले रखा और आज करिश्मा इसे ओर भी आगे तक ले जाना चाहती है।
करिश्मा के मम्मी और पापा कहते है कि करिश्मा को हमने कभी भी उसकी इच्छाओं और ख्वाहिशों से समझौता नहीं करने दिया जो उसको करना था खुलके उसका साथ दिया शायद यही कारण है कि करिश्मा ने आज ये “करिश्मा” कर दिखाया जो एक सपने के सच होने जैसा है।

