कन्नौज में हुई 27 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब, मतदान हुआ बाधित, जाने क्या है पूरा मामला

वीवीपैट ईवीएम मशीन नमूना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि पूरे क्षेत्र में 27 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. और इससे चुनाव बाधित हो गया है. आपको बता दें सिर्फ छिबरामऊ विधानसभा में 9 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है और बूथ संख्या- 396 में वीवपैट भी खराब होने से मतदान बाधित हो गया है. वहीं, दूसरी और बूथ संख्या- 107,116 में अभी तक मतदान शुरु ही नहीं हुआ है और इसके अलावा बूथ संख्या 58 और  161 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है.

कहा जा रहा है कि बूथ संख्या 250 और 251 में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई है और इससे मतदान बाधित हो गया है और विधानसभा संख्या 202 में बूथ संख्या-63, 34, 35 और375 में भी ईवीएम खराब हो गई है. इससे मतदान बाधित हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here