कन्हैया का गिरिराज पर तंज, कहा-लोगों को पाकिस्तान भेजने वाले ‘वीजा मंत्री’ बेगूसराय भेजे जाने पर दुखी है!

बिहार की बेगूसराय सीट से टिकट मिलने पर भाजपा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नाराजगी अभीतक दूर नहीं हुई है गिरिराज सिंह बिहार भाजपा नेतृत्व से इतने खफा हैं कि उन्होंने कहा कि वह अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते अब इस पर बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर जोरदार तंज कसते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। 

कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को पाकिस्तान टूर ऐंड ट्रैवल्स विभाग के वीजा मंत्री कहकर कटाक्ष करते हुए लिखा है, ‘बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले पाकिस्तान टूर ऐंड ट्रैवल्स विभाग के वीजा मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए’ 

उन्होंने आगे यह भी लिखा है, ‘मंत्री जी ने तो कह दिया -बेगूसराय को वणक्कम’ बता दें कि बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट गिरिराज सिंह के खिलाफ सीपीआई ने जेएनयू के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टिकट दिया है जबकि गिरिराज सिंह अभी भी नवादा से टिकट की मांग कर रहे हैं जहां से वह मौजूदा सांसद हैं

उन्होंने मीडिया से भी बातचीत में कहा था, ‘इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची क्योंकि बिहार में किसी दूसरे सांसद की सीट नहीं बदली हुई इस पर मुझसे बात किए बिना फैसला लिया गया प्रदेश बीजेपी नेतृत्व को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया मैं बेगूसराय के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता’ आगे उन्होंने यह भी बताया कि उससे भी बड़ी बात यह कि मुझे अंतिम क्षण तक प्रदेश अध्यक्ष कहते रहे कि मैं जहां से चाहूंगा वहाँ से चुनाव लड़ूंगा।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles