कब दिया जाएगा ध्यान जब चली जाएगी किसी की जान
जनपद बरेली के कस्बा शेरगढ़ में मेन रोड का यह हाल है आए दिन हादसे होते रहते हैं यहां पर अभी एक ईरिक्शा पलट गया जिसमें 3 लोग घायल हो गए इतने गहरे गड्ढे हैं कि जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है निकलने के लिए कब ध्यान दिया जाएगा इस चीज पर पीडब्ल्यू वालों की इसमें लापरवाही साफ नजर आ रही है बहेड़ी भटोरा पूरे मार्ग का काम फाइनल हो चुका है पर कस्बे में बाकी रह गया चार-चार फीट * 5 फीट गहरे गड्ढे कस्बे के अंदर रास्ते में है निकलना बड़ा मुश्किल हो रहा है अगर कोई बड़ा हादसा होता है इसका जिम्मेदार कौन होगा

