मुजफ्फरनगर :कमांडर अभिषेक यादव के आदेशानुसार चलाए जा रहे जनपद के सभी थानों में साफ सफाई अभियान में थाना बुढ़ाना ने मारी बाजी, आज कलेक्टर मुजफ्फरनगर महोदया कि अचानक दस्तक से जहां पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप वहीं जाते-जाते कलेक्टर मुजफ्फरनगर जे सेल्वा कुमारी ने कमांडर के नेतृत्व मैं साफ सफाई अभियान को प्रसन्नशिया लहजे में सराहा, जाते जाते मिनी पुलिस लाइन दिखने वाले थाना बुढ़ाना को साफ सफाई में नंबर एक पर किया काबीज, इसका श्रेय पूर्ण रूप से इंस्पेक्टर बुढ़ाना कुशल पाल सिंह आदि टीम को जाता है, इमानदारी,निष्ठा एवं शिद्दत के साथ पूरे मन से थाना बुढ़ाना पुलिस स्टाफ ने दशको से जमी गंदगी को बाहर निकाल हरा भरा थाना किया तैयार वहीआज थाना प्रभारी महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने की गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में उच्च अधिकारी रनों के आदेशों निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया सभी अधिकारी कर्मचारी गणों को थाने की साफ सफाई में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया