पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि, भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को आज दोपहर बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहा कर दिया जाएगा।
ख़बर आ रही है के पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए सभी जरूरी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली है।
आपको बता दें कमलनाथ का कहना है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय दवाब के चलते अभिनंदन को रिहा करने पर राजी हुआ है।
कमांडर अभिनंदन का परिवार तीन पीढ़ियों से एयरफोर्स में अपनी भूमिका बख़ूबी निभा रहा है। विंग कमांडर अभिनंदन के अलावा उनके पिता भी एस वर्तमान और दादा सिम्हाकुट्टी भी वायुसेना में रहकर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह वायुसेना में एक बड़े पद पर रहीं हैं।
वहीँ पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है कि करीब 3 बजे तक भारत वापस आ सकते हैं विंग कमांडर अभिनंदन : रिपोर्ट्स द्वारा किया गया दावा