

मुज़फ्फरनगर : बुढाना कस्बे में सरकारी जमीन को कब्जाने का मामला तूल पकड़ गया हैं। बड़ौत रोड स्तिथ करोड़ो रूपये की भूमि को सत्ता की आड़ में कुछ भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बेचने की शिकायत तहसील दिवस में की गई थी । शिकायत कर्ताओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल पैमाइस के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं। एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी निष्पक्ष पैमाइस नही होने पर शिकायत कर्ता लोकेश कुमार आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ को लिखित शिकातय भेज कर जिले से लेखपालो की टीम बनाकर सक्षम अधिकारी की देखरेख में निष्पक्ष पैमाइस कराने की माँग की । इससे पूर्व भी उक्त भूमाफियाओं द्वारा डीएवी रोड़ पर नगर पँचायत की मिली भगत से करोड़ो रूपये कीमत की सरकारी भूमि बेच दी गई थी।