मध्यप्रदेश: खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के दसनावल के बड़ा टांडा में किसान ने खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली और इस किसान जिसका नाम दीलू पिता रोइदास (34) के परिजनों का कहना है कि कर्ज माफी न होने की वजह से वह परेशान था। एक रिपोर्ट में छपी जानकारी के मुताबिक किसान दीलू ने अपने खेत में कीटनाशक पी लिया था और इसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
दीलू किसान के परिजनों का कहना है कि, उसने साहूकारों से कर्ज ले लिया हुआ था और इसके साथ ही कर्जमाफी के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन अभी उसका कर्जा माफ नहीं हुआ था और साहूकार बार-बार उससे अपना पैसा मांग रहे थे। इसी चिंता में दीलू ने जहर खा लिया। वहीँ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।