लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिजनों को 50 लाख व परिवार के एक सदस्य को सरकार की तरफ सर नौकरी देने का एलान किया है। यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी।


आपको बता दें कि कर्नल आशुतोष शर्मा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव परवाना के रहने वाले थे।


आज हुई मुठभेड़ में हंदवाड़ा में कर्नल आशुतोष के साथ एक मेजर और पांच सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चंजी मोहल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।