कश्मीरी छात्रों पर हमला हो तो सीधे करें संपर्क, नोडल अफसरों के फोन नंबर की सूची हुई जारी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। लेकिन, इस आक्रोश की चपेट में कश्मीरी छात्र भी आ रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को संबंधित राज्यों से जवाब तलब करने के साथ ही इनके मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

इंडिया प्लस न्यूज़ के फेसबुक पेज को लाइक करें।

इस पर केंद्र सरकार की ओर से नोडल अधिकारियों के नंबरो की एक सूची जारी की गई है। कश्मीरी छात्रों पर हमले की स्थिति अगर पायी जाये तो इन अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सूची में कुल 35 अधिकारियों के नाम दिए गए हैं। सूची में अधिकारियों के फोन नंबर समेत ई-मेल आईडी भी उपलब्ध करायी गए हैं, जिससे आपात स्थिति में इनसे तत्काल संपर्क किया जा सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles