मुज़फ्फरनगर
कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने पर भाजपाइयों ने नगर के शिव चोक पर अतिशबाजी व एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया जश्न,नगर विधायक कपिल देव ने बताया ऐतिहासिक फैसला
आज सांसद में भारतीय जनता पार्टी के गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया,जिसे आज सांसद में धारा 370 हटाये जाने की स्वीकर्ती मिल गयी है,इस स्वीकर्ती के मिलते ही भाजपाइयों व हिन्दू संघटनो में खुशी का माहौल पैदा हो गया।इसी क्रम में नगर के शिव चोक पर भाजपा कार्यकर्ता व विभिन्न हिन्दू संगठनों ने अतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया ओर धारा 370 हटने पर एक दूसरे को शुभकामए दी।इन दौरान नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे।नगर विधायक कपिल देव ने बताया कि आज आजादी के बाद बहुत ही प्रसन्नता का गौरव का ओर खुशी का दिन है,क्योकि आज धारा 370 हटाई गई।हम बहुत लंबे समय से बचपन से नारा लगाते आ रहे है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है,जो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है।हमारी सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटेगी,जो हमारी सरक़ार ने कर दिखाया और अपना वादा निभाया।

