मुज़फ़्फ़रनगर: विश्व व्यापि केरोना महामारी के समय उत्तरप्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के आह्वान पर बेरोजगारी के कारण भूखे प्यासे गरीब मज़दूर मजबूर लोगों के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पुरकाज़ी विधानसभा क्षेत्र के सरवट ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की खाने पीने की वस्तुओं की दिक्कत परेशानियों को महसूस करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री हरेन्द्र त्यागी व उपाध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ़ के निर्देशानुसार कांग्रेस सदर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ0 मतलूब अली एवं वरिष्ठ कांग्रेसी फैय्याज सलमानी व मज़ाहिर अहमद उर्फ़ जोजी द्वारा पुरकाज़ी विधानसभा के सदर ब्लॉक क्षेत्र के सरवट ग्रमीण के कई मोहल्लों में रमज़ान के पवित्र महीने में जरूरतमंद रोज़ेदारों को खाद्य सामग्री का वितरण कार्य किया है उनके द्वारा मदीना कॉलोनी, हमीदपुरा,गड्ढा कॉलोनी, हुसैनियाँ कॉलोनी आदि में 70 बहुत ही गरीब परिवारों,एवं विधवाओं को राशन सामग्री की किट बना कर वितरण कराने का कार्य किया गया ।
इस वितरण कार्यक्रम को पूर्ण करने में कांग्रेस के पदाधिकारी डॉ0 सैय्यद मतलूब अली सदर ब्लॉक अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार फरमान अब्बासी,यासीन अब्बासी वरिष्ठ कांग्रेसी, फैय्याज सलमानी वरिष्ठ कांग्रेसी, अफ़ज़ाल मलिक,मास्टर मज़ाहिद हसन जोजी पुरकाज़ी वाले, वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर इस्माईल अन्सारी,मेम्बर मुन्तज़िर अल्वी नईम अहमद,गुलफ़ाम त्यागी, शाहिद,महबूब आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग भरपूर सहयोग किया है। उक्त सामग्री प्राप्त करने वाले लोगों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सामग्री वितरक टीम को अपनी दुआओं से भी नवाजा
तथा कहा कि आज जो लोग इस केरोना महामारी के कारण आई विपत्तियों में हम गरीब बेसहारा लोगो के काम आ रहे हैं हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं और उनको हमेशा याद रखेंगे और दुआएँ देते रहेंगे।