कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा आरोप- पार्टी में गुंडों को मिल रही है तरजीह

टीवी डिबेट्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस का पक्ष रखने वाली पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा पार्टी में गुंडों को तवज्जो दी जा रही है।

प्रियंका ने ट्वीटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- जो लोग मेहनत कर अपनी जगह बना रहे हैं, उनके बदले ऐसे लोगों को तवज्जो मिल रही है. पार्टी के लिए मैंने गालियां और पत्थर खाए हैं, लेकिन उसके बावजूद पार्टी में रहने वाले नेताओं ने ही मुझे धमकियां दीं।

पार्टी प्रवक्ता ने लिखा कि जो लोग धमकियां दे रहे थे, वह बच गए हैं. इनका बिना किसी कड़ी कार्रवाई के बच जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

इस ट्वीट में एक चिट्ठी भी अटैच की गई है। जिस में पार्टी ने कुछ लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है लेकिन अगले पैराग्राफ में इनके द्वारा खेद जताने के बाद पार्टी ने कार्यकर्ताओं को पदों पर बहाल कर दिया है।

बताया जा रहा है कि यह मामला बीते साल सितंबर की है जब राफेल विवाद को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर थी। और देशभर में पार्टी के नेता मोदी सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles