कानपुर। फजलगंज थाना क्षेत्र में नशेबाजी को लेकर तीन लोगों ने एक युवक को पीट दिया। मारपीट में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोचते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, फजलगंज के दर्शनपुरवा स्थित सांई मंदिर के पास रहने वाले नरेन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोस की झोपड़ी में रहने वाले राज, लाला व आनंद ने मेरे भाई राहुल यादव के साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद वह भाग निकले। मारपीट में घायल भाई राहुल की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची थाना फजलगंज इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में अब तक की पूछताछ में पता चला कि चारों के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद और मारपीट हो हुई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।