कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में मर्जी के खिलाफ परिजनों के शादी तय करने से नाराज बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी को फांसी पर लटका देख परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकेरी के हरिजनपुरवा में रहने वाली खुशबू यादव (24) का शव आज घर पर दुप्पटे के सहारे कमरे में लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले पड़ोसियों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि युवती की शादी परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ तय कर दी थी। इस बात को लेकर वह नाराज थी और इसके ही चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी पर पुलिस फोर्स मौके पर भेजा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।