लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सभी नेता बड़े गर्मजोशी के साथ रैली और सभाएं कर रहे हैं, लेकिन इसके इतर जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कानपूर एयरपोर्ट में मिले तो बहुत हलके मूड में दिखे।
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं कि वह बताते हैं एक अच्छा भाई क्या होता है? राहुल ने कहा कि मैं लंबी दूरी की हवाई यात्राएं कर रहा हूं और मैं छोटे से हवाई जहाज में जा रहा हूं। वहीं मेरी बहन जो छोटी यात्राएं कर रही हैं, वह बड़े हेलीकॉप्टर में चल रही हैं। लेकिन मैं उनसे प्यार करता हूं।
राहुल जब यह कह रहे थे उस वक्त प्रियंका लगातार हंस रही थीं। हेलिकॉप्टर में सवार होने से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को बाय बोला और गले लगाकर विदा किया।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और लगातार कई रैलियां कर रहे हैं। राहुल और प्रियंका की आज उत्तर प्रदेश में भी कई रैलियां हैं।