कानून का राज कायम करने के लिए माफियाओं-अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें : मुकुल गोयल

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल (आईपीएस) रविवार रात झांसी जोन का दौरा कर लखनऊ लौटते समय कानपुर जोन कार्यालय पहुंचे। यहां पर कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर, कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।

प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने यहां पर आलाधिकारियों के साथ कानपुर जोन के परिक्षेत्र कानपुर, झांसी व कानपुर कमिश्नरेट के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रमुख सरगना अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, जमानत निरस्तीकरण, गैंगस्टर एक्ट व सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही, लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें जिससे आरोपियों को उसका लाभ न मिल सके। इसके साथ महिला अपराध सबंधी अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान की समीक्षा कर सख्त दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना व आम जन मानस को सुरक्षा का अहसास दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता है। जिन पुलिस कर्मियों का आचरण व्यवहार सही न हो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए।

डीजीपी ने कहा समाज के लोगों की मदद के बिना अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस के लिए आसन काम नहीं है। पुलिस भी समाज का हिस्सा है, लिहाजा समाज के लोग पुलिस कर्मचारियों से भी बेहतर व्यवहार करें। इसी क्रम में उन्होंने पुलिसिंग में तकनीकी के और अधिक समावेश पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा। छोटे अपराधों की अनदेखी बड़ी घटनाओं को जन्म देती है, इसलिए हर छोटी सी छोटी घटना को गम्भीरता से लेकर तत्काल कारवाई करें तथा अधिकारी फील्ड में जाएं। थाना स्तर पर पीड़ितों की सुनवाई और कारवाई की समीक्षा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here