कावड़ियों को हलवे का प्रसाद किया वितरित !

लन्ढौरा । कस्बे में उत्तराखंड पुलिसकर्मीयों व सम्मानित लोगों के द्वारा कावड़ीयों को हलवे का प्रसाद वितरित किया । शुक्रवार को लन्ढौरा बस स्टेंड पर मंगलौर की ओर से आने वाले उत्तरप्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , आदि अन्य राज्यों व शहरों से कावड़ीयों को लन्ढौरा पुलिस व कस्बे के सम्मानित लोगों द्वारा हलवे का प्रसाद वितरित किया । कांस्टेबल सलमान हैदर , विवेक चौधरी , परमिन्दर सिंह , सलमान , आदि पुलिसकर्मी ने कावड़ीयों की सेवा कर उनको प्रसाद वितरित किया। एसपीओ सुशील कुमार झा , कल्लू बंदूक वाला , अमित बालियान ,पीआरडी जवान कहर सिंह , आदि ने भी वहानो पर सवार कावड़ीयों को रोक रोक कर हलवे का प्रसाद खिलाकर एक भाईचारे को बढ़ावा दिया इस मौके पर एसआई दीवान सिंह , नवाब मिटाई भंडार , तिलकू , पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles