कावड़ की भीड़ भाड़ में हुआ गुम 12 साल का अनिकेत पुत्र साहब सिंह खबर जिला हरिद्वार के गांव नारसन कला की है दिनांक 27 जुलाई 2019 की है अनिकेत के पिता साहब सिंह का गुरुकुल नारसन में nh-58 हाईवे पर ढाबा है माता के साथ रोज शाम को घर से अपनी मां के साथ कावड़ देखने के लिए गुरुकुल आ जाया करता था लेकिन अभी 27 तारीख को अपने पिताजी के ढाबे से कांवड़ियों की अधिक भीड़ में कहीं गुम हो गया रात भर भी ढूंढते रहे परिवार के सदस्य लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला दिन में घर के सदस्य गुरुकुल पुलिस चौकी पहुंचे पुलिस चौकी वालों ने परिजनों को मंगलौर भेज दिया थाना मंगलोर जाकर उन्होंने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई
कावड़ की भीड़ भाड़ में हुआ गुम 12 साल का युवक
0
131
Previous article
Next article