मुज़फ्फरनगर। कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को यात्रा के अंतिम दौर में एसएसपी टीम के साथ अलर्ट मोड़ पर है। डाक कावड़ भरमार के बीच व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शाहपुर क्षेत्र के साँझक, तावली, हरसौली, काकड़ा व शाहपुर की व्यवस्था देख बुढाना पँहुचे। कुशलपाल सिंह शाहपुर थाना प्रभारी भी साथ रहे।
कावड़ यात्रा के अंतिम दोर मैं एसएसपी टीम के साथ अलर्ट मोड़ पर !
0
102
Previous article