कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस हर मोर्चे पर तैयार और मुस्तैद नजर आ रही है। शिव भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजामात किए हुए है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम बिलासपुर में पुलिस तैनात है ,जो शिव भक्तों की सुरक्षा में हर पल तैनात है और शिव भक्तों का मार्गदर्शन कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कावंड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कस रखी है। और कांवड़ यात्रा के दौरान भोले के भक्तों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करने पड़े इसके लिए मुजफ्फरनगर के बिलासपुर में पुलिस पूरी तरह से तैनात हैं। ये पुलिस मित्र महत्वपूर्ण चौराहों पर खड़े रहते है। पुलिस की माने तो ये सभी कावड़ यात्रा के दौरान आम जनता और शिव भक्तों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे है। और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करके अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे है।।।