मुज़फ्फरनगर : शहर में कावड़ यात्रा को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शहर के मौज़िज़ लोगों के साथ वेदांता फार्म में एक बैठक आयोजित की ! बैठक का उद्देश्य कावड़ यात्रा के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाना था, जिसमे शहर के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!
आगामी 17 तारिक से पवित्र कावड़ यात्रा शुरू होने वाली हैं, जिसके मद्देनज़र शहर में कोई अव्यव्स्था ना हो इसको लेकर ही जनपद के कप्तान अभिषेक यादव ने शहर के तमाम 36 बिरादरी के लोगों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ वेदांता फार्म में इस शांति बहाली की मीटिंग का आयोजन किया और लोगों की समस्याओं को जाना और उनके समाधान का आश्वसन दिया!
मैंने शहर की तमाम समस्याओं को आज नोट करो लिया हैं जल्द ही इनको, जितना संभव हो सकेगा हल किया जाएगा !-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अभिषेक यादव