मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा से विधायक प्रमोद उटवाल ने आज इंडिया प्लस से बात करते हुए कहा कि मेरी इस किताब में वो सब कार्य नहीं हैं जिनको मैने किया या जो करने वाला हूं या जिनके लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया कि कितने काम उन्होंने किए जो किताब में नहीं और जो आगे भी होने वाले हैं जिनको सरकार से पास कराया जा चुका है।
आपको बता दें कि पुरकाज़ी विधानसभा से विधायक उटवाल ने हाल ही में अपने तीन साल में किए गए कार्यों को एक पुस्तक में अंकित कराकर उसका लोकार्पण प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से इसी सत्र में कराया था।
आज indiaplusnews.com के खास प्रोग्राम *अपना शहर* में उटवाल जी ने हमारी टीम से बातचीत करते हुए एक एक कार्य व एक एक सवाल का जवाब दिया।