लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने नॉमिनेशन कर दिया। नॉमिनेशन से पहले किरण खेर ने रोड शो किया जिसमें उने पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी शामिल हुए।
रोड शो के दौरान जब एक टीवी पत्रकार ने क्षेत्र में अनुपम खेर से किरण खेर के पांच सालों के सालों के काम का हिसाब मांगा तो वे जवाब देने के बजाय ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे। वहीं इस सवाल पर किरण खेर जवाब देने के बजाय शहर के लोगों का शुक्रिया अदा करती नज़र आई।
किरण खेर के रोड शो में अनुपम खेर के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल रहे।
प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश कुमार व अन्य नेता ने किरण खेर की जीत के लिए प्रचार किया। इस रोड शो में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन अहमदाबाद में होने के कारण रोड शो में शामिल नहीं हो सके।
कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बंसल 26 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमोहन धवन 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन से पहले आम आदमी पार्टी भी बड़े रोड शो की तैयारी में है। जिसके चलते आप के तमाम नेता तैयारियों में जुटे हैं।