कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में नशाखोरी का विरोध करने पर एक किसान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इसी मामले में बीच बचाव कर रही युवती को भी नशेड़ियों ने घायल कर दिया।
अकबरपुर थानाक्षेत्र के कचनार बगिया में रहने वाले राम कृपाल (55) शुक्रवार देर रात अपने घर के बाहर बैठे थे। पास में ही गांव के कुछ युवक जिसमे मलखान, भारत, अजय समेत कई लोग नशाखोरी करके गाली गलौज कर रहे थे। राम कृपाल के परिवार के एक सदस्य अमोल घर से बाहर निकल कर मौके पर चले गए तो नशाखोरी करते लोगों ने अमोल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। राम कृपाल ने इसका विरोध किया तो नशेड़ियों ने लाठी डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
यह देख जब नरपत नामक महिला किसान को बचाने गई तो नशेड़ियों ने उस पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तब वे लोग वहां से भाग गए। घायल अवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने राम कृपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।