दिल्ली: केरल के प्रदेश अध्यक्ष के कहने के बाद कांग्रेस नइ राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ाने का फैसला ले लिया है अब अध्यक्ष राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा वह केरल से भी उम्मीदवार होंगे।
रविवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में इसका एलान किया गया। पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि इससे पहले सोनिया गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए रायबरेली के अलावा कर्नाटक के बेल्लारी से चुनाव लड़ चुकी हैं।