केरल में रुकने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना ,35 में से 23 हज़ार मरीज अकेले केरल में

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 35 हजार, 662 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 23 हजार, 260 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 131 मरीजों की मौत हुई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी आई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.46 प्रतिशत हो गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 34 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 40 हजार, 639 है।राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 26 लाख, 32 हजार 222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट जस का तस बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 55 करोड़, 07 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 79 करोड़, 33 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles