कोरोना संकमण को लेकर जहां देश व दुनिया संकट से झुझ रहा है। जिससे कि जिंदगी पूरी तरह बेपटरी हो चुकी थी। लोगो का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया था। लेकिन , कोरोना संक्रमण पर अब अंकुश लगने वाला है लोगो को जल्दी ही कोरोना का वैक्सिन मिलने वाला है। क्योकि , जल्द ही अब लोगो को कोरोना का वैक्सिन मिलने वाला है। कोरोना वैक्सिन को लेकर परीक्षण जारी है। कई लोगो ने अपने उपर वैक्सिन का परीक्षण भी करा लिया है। जो कि परीक्षण का तीसरा अंतिम दौर में चल रहा है। तम वही कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन के नेतृत्व में लोगो को वैक्सिन ट्रायल में प्रतिभागी बनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा पटना के एम्स में स्वदेशी वैक्सिन के लिए चल रहे परीक्षण के लिए इच्छुक लोगों को भेजा गया था। जिसमें नगर के युवा समाजसेवी अजय राय भी प्रतिभागी के रूप में शिरकत किए थें। जिनका कि परीक्षण सफल रहा। जिसके बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अजय के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बुके , मेडल और प्रपस्ति पत्र देकर समानित कर धन्यवाद भी दिया। वही अपने उपर हुए वैक्सीन ट्रायल को लेकर अनुभव को अजय ने बताया की देश हित मे वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर बहुत खुश हैं। कोरोना का टीका लगवाने से किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट का डर नही है। बल्कि पहले की अपेक्षा और भी ज्यादा सुरक्षित और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। बेजवह लोग वैक्सीन ट्रायल को लेकर अफवाहे उठा रहे हैं। यह महज का साधारण टिका है जो कि हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है। देश हित में लोगो को उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर वैक्सीन ट्रायल में भाग लेना चाहिए।
Latest article
कोरोना का टिका का कोई साइड इफ़ेक्ट नही : अजय राय
कोरोना संकमण को लेकर जहां देश व दुनिया संकट से झुझ रहा है। जिससे कि जिंदगी पूरी तरह...
सपा की किसान चौपाल जगह जगह जारी
Samajwadi Party's farmer Chaupal continues in many place
नए साल पर ज्योतिष प्रेमियों को एस्ट्रोसेजडॉटकॉम का बड़ा तोहफा
नोएडा, 23 दिसंबर। दुनिया की नंबर-1 ज्योतिषीय वेबसाइट www.AstroSage.Com ने नए साल के अवसर पर देश-दुनिया के पाठकों...
कोरोना का टिका का कोई साइड इफ़ेक्ट नही : अजय राय
कोरोना संकमण को लेकर जहां देश व दुनिया संकट से झुझ रहा है। जिससे कि जिंदगी पूरी तरह...