मुज़फ़्फ़रनगर: आज का अभियान शिव चौक से शुरू होकर मेरठ रोड पर चला आगे-आगे पानी का टैंकर पानी डालते हुए चल रहा था और उसके पीछे सफाई करमचारी सफाई कर रहे थे रास्ते में जितने भी नाली और नाले मिले उन सभी मैं विशेष दवाई कोरोना को रोकने हेतु डाली गई। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी पूरे अभियान के साथ साथ चलती रही रास्ते में कंपनी बाग में भी पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कंपनी बाग में सुबह शाम हजारों की संख्या में लोग बाग वॉकिंग करने एवं एक्सरसाइज करने आते हैं उन्होंने कहा हमारा देश एक ऐसा देश है जो मन में ठान लेता है उसे पूरा करके ही रहता है चाहे जानलेवा बीमारी टीबी हो या पोलियो हो ऐसे ही हम लोग मिलकर कोरोना को भी हरा देंगे बस मुझे शहर वासियों के सहयोग की जरूरत है जो मुझे हमेशा मिलता रहा है।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंदर राठी सभासद अन्नू कुरैशी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत संजय पुंडीर लिपिक दुष्यंत सफाई करमचारी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।