मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित जाकिर कॉलोनी में फैसल क्लिनिक के द्वारा डॉ अमजद मलिक ने घर-घर जाकर लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन का पैकेट दिया और लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया लोगों को बताया कोरोना वायरस से किस तरह बचा जा सकता है जैसे दिन में बार-बार हाथ धोना और अपने मुंह को मांस लगा के रखना।
साथ ही बताया कि कल भारत बंद है इसलिए कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले अपने घर में भी साफ सफाई का विशेष तौर से ध्यान रखें इसी के चलते डॉक्टर अमजद मलिक ने लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण भी बताएं जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके।
डॉक्टर मलिक ने बताया के अगर आप के आस पास कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा है खांसी हो रही हो नजला हो रहा हो तो वह तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल जाकर अपने टेस्ट कराए इस चीज में सबका फायदा है इस तरह से डॉक्टर अमजद मलिक कहाँ कोई भी किसी को समस्या होती है 24 घंटे आपकी सेवा मैं रहूँगा और जागरूकता अभियान घर-घर जाकर चलाया जायेगा।