कोलंबो। सूर्यकुमार यादव (50) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहां आर. प्रेमादास स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में रविवार को श्रीलंका को 165 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा और वनिंदु हसारंगा ने दो-दो विकेट जबकि चमीका करुणारत्ने ने एक विकेट लिया।
भारत ने इस मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती को एकादश में शामिल किया जिन्होंने इस मैच से डेब्यू किया। हालांकि, शॉ अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी संभाली और दोनों बल्लेबाजी के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई।
सैमसन हालांकि 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फिर धवन और सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। लेकिन धवन अर्धशतक बनाने से चूक गए और 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 46 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार ने फिर मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। लेकिन वह अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या (10) भी चमीरा की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
अंत में ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या ने भारतीय पारी को कुछ गति दी। किशन 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 और क्रुणाल तीन गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद रहे।