कोलकाता- पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को लगा झटका
बाबुल सुप्रियो बीजेपी से थे सांसद व पूर्व मंत्री सांसद पद से दिया इस्तीफा ,और वे अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।यह जानकारी टीएमसी ने ट्वीट करके दी है। कुछ दिन पहले ही बाबुल सुप्रियो को मंत्रिमंडल विस्तार में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाया गया था,पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि वह पार्टी में बने रहेंगे लेकिन आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल होने की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।