चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने की खबरों से साफ इनकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया है उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी मीडिया के साथ साझा की उन्होंने यह कहा कि मीडिया में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से जुड़ी जो तस्वीरें चल रही है वह एक पुरानी तस्वीर हैं उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि, “मेरी कांग्रेस पार्टी में जाने की कोई इच्छा नहीं है मैं कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगी और मेरी राज बब्बर से कोई मुलाकात नहीं हुई है मीडिया में जो तस्वीरें चल रही हैं वो पुरानी है उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। और राजनीति में जाने या चुनाव लड़ने की फिलहाल मेरी कोई इच्छा भी नहीं है”


लेकिन उनके इस मना करने वाले दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि कुछ फ़ोटो दूसरी ओर इशारा कर रहे हैं। सपना के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने की एक रसीद सामने आई है और रसीद के साथ ही एक फॉर्म भी सामने आया है जिस पर उनकी सदस्यता से जुड़ी पूरी जानकारी भी है इस फॉर्म पर सपना चौधरी के दस्तखत भी हैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा है कि सपना चौधरी ने खुद सदस्यता फॉर्म भरा उनकी बहन ने भी पार्टी की सदस्यता ली है उनके पास दोनों के फॉर्म भी मौजूद हैं।
हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा से उनकी बात हुई थी और प्रियंका ने उनसे अच्छे से बात भी की उन्होंने भविष्य में भी कांग्रेस से जुड़ने की बात से साफ इनकार किया है
दरअसल शनिवार को ये खबर आई थी कि सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेली है। इसके साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी जबकि सपना चौधरी ने बताया कि ये तस्वीरें पुरानी हैं


उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी एक ट्वीट किया था जिसमे सपना का कांग्रेस पार्टी में ‘शामिल होने’ पर स्वागत किया था