लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया। दुसरे चरण में वोटरों 2014 वाला उत्साह नहीं दिखा। लेकिन इस सब के बीच यूपी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां कथित रूप से बीएसपी समर्थक ने गलती से कमल का दबाने पर अपनी उंगली काटली।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर हुलासन का है, पवन कुमार गुरुवार को वोट डालने के लिये वह गांव स्थित मतदान केन्द्र पर गया था। मतदान के दौरान जल्दबाजी में उसने अपने मनपसंद प्रत्याशी के निशान हाथी के बजाय कमल केनिशान वाला बटन दबा दिया।
पवन ने बताया कि वोट डालने के बाद वह आत्मग्लानि से भर गया। घर आकर गुस्से में उसने निशान वाली बांये हाथ की तर्जनी अंगुली का अगला हिस्सा धारदार हथियार से काट लिया। उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी मलहम पट्टी की।