क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत, इस्लाम की जीत : शेख राशिद खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद खान ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत है।

शेख राशिद खान ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत है। हिन्दुस्तानी मुसलमानों सहित विश्व का हर मुसलमान जश्न मना रहा है। उन्होंने इस्लामाबाद, रावलपिंडी की ट्रैफिक पुलिस को हिदायत दी है कि सड़क पर रखे कंटेनर्स को हटा लिए जाएं, ताकि आवाम इस जीत का जश्न ऐतिहासिक तरीके से मना सके।

इस अवसर पर शेख राशिद ने पाकिस्तानी टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘आज हमारा फाइनल था, हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमानों के साथ ही हिन्दुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमे-इस्लाम को फतेह मुबारक हो।

उल्लेखनीय है कि दुबई में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप के ग्रुप-2 के पहले मैच में खराब गेंदबाजी के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here