बसपा के कई नेताओ के कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक और बसपा नेता ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
मध्यप्रदेश के गुना शिवपुरी से कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूर पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
इस पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सरकार से समर्थन वापल लेने की चेतावनी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।
बता दें कि 23 मार्च को बसपा के तीन पूर्व विधायक सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे। इनमें एक रालोद नेता भी थे। बसपा के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, ठाकुर सूरजपाल सिंह और भगवान सिंह कुशवाहा, सादाबाद से रालोद के पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, अकोला के प्रखंड प्रमुख ओंकार सिंह चाहर को प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी।