मुज़फ्फरनगर /खतौली: क़स्बा खतौली में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष, संघर्स में महिला सहित 5 घायल, बताया जा रहा है की लोक डाऊन का उलंघन कर रहे कई युवकों को महिला आंगबाड़ी ने जब रोकना चाहा तो कई युवकों ने महिला सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
सभी घायल इलाज के लिए खतौली सी एच सी पहुंचे तो वहां घन्टो तड़पने के बाद भी डॉक्टर इनके इलाज को आगे नही आये ।जबकि दोपहरी में घायल महिला इधर उधर घूमती रही तो वहीं एक घायल कुर्सियों पर तड़पता रहा लेकिन डॉक्टर लापरवाही बरतते रहे।