

खबर जिला हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के पुहाना से है।
भगवानपुर के पुहाना में आश लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में खाना खाते समय किसी बात को लेकर दो ट्रक ड्राइवरों मे आपसी बहस में बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे का सर फोड़ने की घटना सामने आई। रात लगभग दस बजे टिंकू नाम का व्यक्ति अपने कुछ ड्राइवर साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी की कैंटीन में खाना खा रहा था ,


समय रहते टिंकू को उठाकर अस्पताल ले गए तो तो टिंकू की जान बच गई लेकिन टिंकू के सिर में आठ टांके आए तब जाकर खून बंद हुआ। ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर ए0एस नेगी ने बताया कि इन दोनों में पुरानी किसी बात को लेकर बहस हुई है और यह घटना घट गई जिसके लिए आज हमने भगवानपुर थाने में आकर अरुण प्रभात और विष्णु के खिलाफ तहरीर दी ताकि आगे से ऐसी घटना दोबारा न हो।
उतराखंड से हमारे संवाददाता सोनू कुमार की खास रिपोर्ट