खुले में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर

एसएसपीअभिषेक यादव ने सख्त लहजे में दी कड़ी चेतावनी अब बख्शे नहीं जाएंगे खुले माहौल में सरेआम शराब पीने वाले और पिलाने वाले जाएंगे जेल एसएसपी अभिषेक यादव ने खुले ने शराब पीने को माना अपराध की जननी

मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया कर्मियों से अपील करते हुए कहा सब पत्रकार साथी अपने अपने अखबार न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया में दबाकर पुलिस प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार करें ताकि आम जनता तक पुलिस प्रशासन की आवाज पहुंचे जिससे मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त किया जा सके आम जन से भय का माहौल खत्म करना ही पुलिस प्रशासन का असल मकसद है मीडिया के माध्यम से आम इंसान जागेगा तभी पुलिस प्रशासन की मुहिम सफल होगी उन्होंने मुजफ्फरनगर की मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा जैसे अभी तक अपराध मुक्त करने में मीडिया का हमें भरपूर सहयोग मिला उम्मीद करते हैं आगे भी मिलता रहेगा एसएसपी अभिषेक यादव ने चंद बातें मीडिया से ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है

1- खुले में अगर कोई शराब पिए या किसी रेस्टोरेंट होटल जूस की ठेली पर शराब पिए तो तुरंत पुलिस प्रशासन को नीचे लिखे नंबरों पर कॉल करें या मैसेज करें तुरंत कानूनी कार्यवाही होगी

2- आपके आसपास मौहल्ले गली किरयाना,या जूस की दुकान पर घर में अपनी दबंगता के बल पर शराब बेच रहा हो या मौहल्ले गली में अपनी गुंडई दिखाकर गरीब जनता को परेशान कर रहा हो जिससे भय का माहौल पैदा हो रहा हो।

3- बाजार गली चौराहे मौहल्ले में बालिकाओं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ छींटाकशी दबंगता के बल पर हो रही हो या जुआ सट्टा खेला जा रहा हो जिससे आस पास का माहौल खराब हो तो तुरंत अपने कर्तव्य का निभाते हुए पुलिस प्रशासन को कॉल करें आपका नाम गुप्त रखा जाएगा और अपराध करने वालों के साथ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

एसएसपी मुज़फ्फरनगर- 9540400314
एसपी सिटी – 9454401127
एसपी देहात- 9454401212

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles