गाँव मे हाईस्कूल बनवाने के संबंध में जिलामंत्री गुलजार पुंडीर के आवास पर किया गया विचार विमर्श!

: मुज़फ्फरनगर

गाँव मे हाईस्कूल बनवाने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलामंत्री गुलजार पुंडीर के आवास पर किया गया विचार विमर्श

दरअसल पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर का है जहां पर अभी तक एक भी हाईस्कूल नही है जिससे गांव की युवतियों व युवकों को गाँव से बाहर अन्य जगहों पर स्कूल में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है।वैसे तो सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर तरीखे से प्रयासरत है,की किसी भी क्षेत्र में कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के न रह पाए,
[11:41 AM, 8/6/2019] Journalist: लेकिन ग्रामीण अंचल में पढ़ने के लिए स्कूल नही होंगे तो बच्चे पढ़ने के लिए कहा जायेगे,इस ओर भी जिला प्रशाशन को ध्यान देना होगा।आज शेरपुर गांव में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलामंत्री गुलजार पुंडीर के आवास पर एक बैठक हुई जिसमे मुद्दा था कि गांव के अंदर 4 ओर 5 वी क्लास तक स्कूल है अब यह स्कूल हाईस्कूल तक कैसे बनाया जाए,ओर जो हमारे गांव के बच्चे अन्य जगहों पर स्कूल में जाते है उन्हें वहाँ से बेहतर से बेहतर शिक्षा अपने गांव में ही उपलब्ध कराई जाए।इस संबंध में गुलजार पुंडीर ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व में माननीय मुखमंत्री जी से मिलने गया था,की हमारे गांव में स्कूल की समस्या है उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाए।ओर आज का माहौल ऐसा नही है कि हम अपनी बच्चियों को अकेले घर से बाहर पढ़ने के लिए भेज सके,हमारी बच्चियां हमारी नजरो के सामने पढ़ती रहेगी और सुरक्षित भी रहेगी

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles