

मुज़फ्फरनगर: के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की में दो नन्ही जुड़वा बच्ची के गायब होने से गांव में मचा हड़कंप परिजनों ने सिखेड़ा पुलिस को दी सूचना, सूचना पाकर सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी घटना सुबह की बताई जा रही है बच्ची की मां नाजमा ने बताया की सुबह पाच बजे के करीब वह शौचालय के लिए गई चारपाई पर छोड़कर गई थी जैसे शौचालय से जाकर कमरे देखा तो दोनों बच्ची जिनका नाम आफरीन आफिया है गायब थी जिनकी उम्र 20 दिन है । पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर गहराई से जाँच कराई तो दोनों बच्चियों के शव पास के तालाब से बरामद कर डॉग स्क्वायड ने बच्चियों की माँ को पकड़ लिया । माँ से की गई पूछताछ में वह दोषी साबित दोनो बच्चियों की हत्यारिन कलयुगी माँ को पुलिस ने लिया हिरासत में जैल भेजने की तैयारी।