गाजियाबाद। जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को लोनी थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर गांव में छापामारे करते हुए आतिशबाजी और पटाखों का जखीरा मिला है। पकड़े गए आतिशबाजी की कीमत करीब 91 लाख रुपये बताई जा रही है, जो एक कमरों में भुस के अंदर छिपाकर रखी गई थी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लोनी की उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला एवं तहसीलदार शिव नरेश सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस और अग्निशमन की टीम ने फरुखनगर गांव में शुक्रवार की शाम कई घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जहां से करीब 91 लाख रुपये के पटाखे एवं आतिशबाजी बरामद हुई है, नष्ट कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी शुभांगी ने बताया कि यह अवैध आतिशबाजी ग्राम की आबादी के बीच घरों में बनाई जा रही थी जिसे पशुओं के सूखे भूसे के बीच दबाकर रखा गया था जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती थी तथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि अवैध आतिशबाजी निर्माणकर्ताओं एवं भूसे में छिपाकर रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

