गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता !
मुड़भेड़ के बाद चार शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार
चारों बदमाशों ने ट्रक ,चालक को बंधक बनाकर लूट था ट्रक,।
पकड़े गए बदमाशों के , कब्जे से तमंचे कारतूस, सहित एक SX4 कार व लूट हुआ 25 टन सरिया बरामद।।
मसूरी पुलिस ने मुड़भेड़ के बाद की गिरफ्तारी
एस एस पी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी।।