दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में मुस्लिम परिवार पर हमला करने वाले बदमासों में दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इस मामले में सुनील और धर्मेंद्र नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अबतक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस की मानें तो अन्य आरोपी भी जल्द ही उनकी गिरफ्त में होंगे
आपको बता दें कि होली के दिन मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर कई लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला किया था। यहाँ तक की दबंगों ने परिवार की महिलाओं और बच्चों को भी करीब 2 घंटे तक घर की छत पर कैद किए रखा था आरोप यह भी है कि 30 से 35 दबंगों ने इस होली को ख़ूनी होली में बदलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
होली पर्व के ही दिन हरियाणा में भोंडसी के भूपसिंह नगर इलाके में मुस्लिम परिवार के कुछ बच्चे शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे घर के बाहर ही क्रिकेट खेल रहे थे और ये बात दबंगों को नागवार गुजरी और देखते ही देखते 30 से 35 बदमाशों ने शाहिद को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया
लाइक बटन दबाकर हमारे फेसबुक पेज पर जुड़े!इस दौरान घर की लड़कियां, बच्चे, महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन वे शाहिद को तब तक पीटते रहे जब तक शाहिद बेहोश नहीं हो गया पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।