मुज़फ्फरनगर : गोल्डन बाबा की 26 वी कावड़ यात्रा को देखने के लिये, उमड़ी लोगों की भारी भीड़।
हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोल्डन बाबा की कांवर्ड यात्रा निकली जनपद से निकली।
करोड़ो रूपये का सोना पहने हुए
,गोल्डन बाबा को यात्रा के दौरान जिला पुलिस प्रशासन की सुरक्षा मुहैया होती है।
गोल्डन बाबा अपनी टीम के साथ पवित्र गंगाजल लेकर हरिद्वार से चलकर जनपद मु नगर के कई स्थानों पर रुकते हैं।
जिला पुलिस प्रशासन ने मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर खतौली NH 58 से गोल्डन बाबा को पास कराते हुए उन्हें अपने गन्तव्य की और बढ़ाया।
यहां सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह और थाना प्रभारी खतौली हरसरण शर्मा भी अपने आप को रोक नही पाए और गोल्डन बाबा के साथ खूब फ़ोटो भी खिंचवाए।।