ग्राम हसनपुर मदनपुर भगवानपुर हरिद्वार में पिछले 3 वर्षों से विवाद के चलते सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की अनुमति के संबंध में आज जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए गांव के लोग तहसील भगवानपुर में एकजुट होकर पहुंचे।गांव के लगभग 70 से ज्यादा महिला पुरुष- तहसील भगवानपुर में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
गांव वालों का कहना है कि डीलर ऋषिपाल राशन केवल दो ही दिन राशन बांटता है ,यदि कोई व्यक्ति राशन लेने के लिए दो दिन के बाद पहुंचता है तो उसे राशन न देकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करता है। इसीलिए ग्रामवासी ने डीलर की नियुक्ति चाहते हैं।
आपको बता दें कि लगभग 20 वर्षों से ऋषिपाल हसनपुर मदनपुर गांव में राशन अपनी मन मानी से बांट रहा है। उसके अभद्र व्यवहार और हेरा फेरी,आनाकानी के चलते गांव के लोगों के साथ
ग्राम प्रधान मदन सैनी ने भी गांव वालों को सहयोग दिया उन्होंने हमें बताया कि मैं गाँव वालो के साथ हूँ और खाद्य पूर्ति अधिकारी से अपने गाँव में नए डीलर की नियुक्ति चाहता हूँ।
स्थान -भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखंड
Contact for Ad..9358167005

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here