मुजफ्फरनगर
चोरी की घटना का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने पलायन की दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड चौकी के समीप स्थित ड़ल्लू देवता के मंदिर के पास एक व्यापारी के यहां कावड़ के समय दुकान में चोरी हो गई थी जिसका पुलिस द्वारा अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है वही दुकानदार के अनुसार पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है जिसमें सभी चोरियों में उसने पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई है लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है वही दुकानदार का कहना है कि अगर हमारी दुकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस नहीं करती है तो हम यहां से पलायन कर जाएंगे जिसमे दुकानदार ने 72 घंटे का पुलिस को समय दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहीं दुकानदारों ने जाम लगाने की चेतावनी भी दी है।