पुरकाजी, मुजफ्फरनगर: शहर काजी मुफ़्ती तनमीक अहमद ने नमाजियों से घर में ही नमाज पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि जो सवाब आम दिनों में नमाज का मस्जिदों में मिलता था अब वही सवाब इस कोरोना बीमारी की वजह से नमाज घर में पढ़ने से मिलेगा। उन्होंने कहा कि अल्लाह का हुक्म हे जो बीमारी एक दूसरे को लगती हो ऐसे वक्त में नमाज घर में ही पढ़ी जानी चाहिए।
शहर काजी ने जुमे की नमाज को लेकर भी की अपील
शहर काजी ने मुस्लिम समाज के लोगो से जुमे की नमाज ना पढ़कर घर में जोहर की नमाज अदा करें और सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करे क्योकि अलग अलग रहने से हम सबकी हिफाजत हे, मस्जिद में सिर्फ इमाम और मोहज्जन ही नमाज अदा करे।