चेन्नई: क्या ऐसा भी सो सकता है, आप यही सोच रहे होंगे तो आपको बता दें कि चिकित्सा विज्ञान के एक अनूठे मामले में चेन्नई के चिकित्सकों ने सात वर्षीय बच्चे के जबड़े से 526 दांत निकाले हैं।
ज़ब बालक रविंद्रन को जबड़े के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। उसके परिजनों को लग रहा था कि शायद उसका कोई दांत खराब है। चिकित्सकों के अनुसार वह दुर्लभ किस्म के ‘कंपाउंड कंपोजिट ओडोन्टोमा’ से प्रभावित था। खास बात है कि यह दांत बाहर से कभी नजर नहीं आते थे।
डॉक्टर के अनुसार “रविंद्रन की यह सर्जरी 11 जुलाई को की गई और तीन दिन अस्पताल में रखा गया।” सर्जरी करने वाले सविथा डेंटल कॉलेज व अस्पताल के चिकित्सक सेंथिलनाथन ने बताया कि बच्चे के निचले जबड़े में काफी सूजन थी। सीटी स्कैन में एक बड़ा घाव व कुछ ठोस संरचनाएं भी मिलीं। ऐसे में सर्जरी का निर्णय लिया गया। सर्जरी के समय चिकित्सकों ने पाया कि उसके जबड़े में एक बैग जैसा बना है। उसे जबड़े से निकाला गया।
जब उसे जबड़े से निकाला गया तो सब के सब हैरान रह गए और देखा तो पाया कि उसके जबड़े के अंदर दांत ही दांत है, जो संख्या में 526 थे!