मुजफ्फरनगर
थाना चरथावल पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार 01 चोरी की कार, 01 टाटा केंटर, 07 चोरी की मोटर साईकिल, 01 चोरी के एक्टिवा स्कूटर तथा अवैध शस्त्र बरामद
अवगत करना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान/चैंकिग एवं पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी सदर मु0नगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20/08/19 को थानाध्यक्ष श्री सुबे सिहँ के नेतृत्व में की जा रही चैंकिग के दौरान चरथावल पुलिस द्वारा ग्राम घिस्सूखेडा चौराहा पर समय करीब 20.05 बजे चैंकिग हेतु 01 ब्रेजा कार को रोकने पर उससे निकलकर 02 व्यक्ति भागे जिनको चैंकिग कर रहे पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड लिया गया। पूछताछ व जामा तलाशी पर उन्होंने अपने नाम 1.अब्दुल करीम पुत्र वहीद नि0 ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मु0नगर 2.फाजिल पुत्र उम्मेद नि0 मच्छी मौहल्ला रूडकी थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड बताया I अभियुक्तो के कब्जे से 01-01 तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है । बरामद ब्रेजा कार की तलाशी पर ब्रेजा के डेशबोर्ड से ब्रेजा व अन्य दो मोटरसाईकिल बुलेट व अपाचे की फर्जी आर0सी0 बरामद हुई पकडे गए अभियुक्तो से गहन पूछताछ पर उनके द्वारा अपने गैंगलीडर शहजाद पुत्र इकबाल व अपने साथी इरफान व पप्पू उर्फ कददूस के साथ मिलकर कार/मोटर साईकिल व अन्य वाहन विभिन्न स्थानों से चोरी/लूटकर मिलते हुए वाहन तलाश कर उसका रजि० नम्बर मोबाईल वाहन एप्प पर डालकर उनकी आर0सी0 निकालकर चोरी/लूटे गये वाहनों के इंजन व चैसिस नम्बर घिसकर निकाली गयी आर0सी0 के मुताबिक फर्जी इंजन व चैसिस नम्बर डालकर फर्जी आर0सी0 तैयार कर असली के रूप में बेचते है।
गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्त मोटर साईकिल व ब्रेजा कार की आर0सी0 लेकर अभियुक्त शहजाद द्वारा पूर्व से तलाश किये गये ग्राहको के पास बेचने जा रहे थे, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर अभियुक्त इरफान के घर के अन्दर से 07 मोटर साईकिल,01 एक्टिवा बरामद किया गया है तथा 01 टाटा केन्टर अभियुक्त इरफान के घर के बराबर के प्लाट से बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद आर0सी0 से सम्बन्धित बरामद मोटर साईकिल व 01 ब्रेजा कार के सम्बन्ध में मोबाईल एप पर सही वाहन स्वामियों के बारे में जानकारी कर उनके द्वारा अपनी ब्रेजा कार व बुलट मोटर साईकिल UP 14 BP 9959 व अपाचे नं0 UP 12 AR 7717 के बारे में जानकारी पर अपने वाहन व आर0सी0 आदि अपने पास होना बताया ।
गिरफ्तार अभियुकतों के नाम व पता
1.अब्दुल करीम पुत्र वहीद नि0 ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मु0नगर
2.फाजिल पुत्र उम्मेद नि0 मच्छी मौहल्ला रूडकी थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड
गिरफ्तार अभियुकतों से बरामदगी का विवरण
- 02 तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस ।
- 01 ब्रेजा कार नम्बर UP 38 J 7658 ।
- 01 टाटा केन्टर नं0 HR 32 B 0170 ।
- 01 रायल इन्फील्ड रंग लाल UP 14 BP 9959 ।
- 01 रायल इन्फील्ड रंग काला HR 10AQ 9497 ।
- 01 अपाचे रंग काला UP 12 AR 7717 ।
- 01 हीरो होण्डा स्पेलन्डर प्लस रंग नीला काला UP 14 AC 4560 ।
- 01 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस रंग काला नीला UP 17 1305 ।
- 01 पैशन प्लस रंग काला आसमानी बिना नम्बर ।
- 01 पैशन प्लस न0 DL 35 B 3252 ।
- 01 एक्टिवा रंग सिल्वर UK 08 AP 8571
गिरफ्तार अभियुकतों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण
1.मु0अ0सं0- 322/19 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अब्दुल करीम
2.मु0अ0स0- 323/19 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम फाजिल
3.मु0अ0सं0- 324/19 धारा 420/467/471/414 आईपीसी बनाम 1.अब्दुल करीम 2.फाजिल 3.इरफान पुत्र नवाब निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मु0 नगर 4.शहज़ाद पुत्र इकबाल ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मु0 नगर 5.पप्पू पुत्र यासीन निवासी ग्राम अब्दलपुर मंसूरपुर मु0 नगर
बरामद/गिरफ्तार करने वाली टीमः-
- थानाध्यक्ष श्री सुबे सिहँ ।
- उ0नि0 श्री हरीराज सिहँ ।
- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव ।
- उ0नि0 श्री शिवकुमार सिहँ
- है0का0 333 अशोक कुमार।
- का0 1173 रघुराज सिहँ ।
- का0 557 राहुल त्यागी ।
- का0 889 विनीत कुमार ।
- का0 892 भूपेन्द्र शर्मा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद मुज़फ्फरनगर